Bhakto Ki Bigadi Banaate Hain Maa Gori Ke Lala Lyrics In Hindi भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं माँ गौरी के लाला लिरिक्स Bhakto Ki Bigadi Banaate Hain Maa Gori Ke Lala Lyrics
Bhakto Ki Bigadi Banaate Hain Maa Gori Ke Lala Lyrics In Hindi | Bhakto Ki Bigadi Banaate Hain Maa Gori Ke Lala Lyrics
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
भक्त बुलाए तो ये देर ना लगाए,
भक्तो के आके सब कष्ट मिटाएं,
मूषक पर चढ़ कर आते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
सिर पर मुकुट गले में माला,
प्यारा प्यारा लागे ये सूंड सुंडाला,
भक्तों के मन को भाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
मस्तक पर सिन्दूर सुहावे,
मोदक इन्हें तो बहुत ही भावे,
ख़ुशी खुशी भोग लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
तुम हो विघ्न विनाशक देवा,
सच्चे मन से करे जो इनकी सेवा,
भव से पार लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
“अमर” करे गुणगान तुम्हारा,
गणपति रखना ध्यान हमारा,
मेरे तो भाग्य विधाता हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला