Bhakti Ke Rang Me Range Hanuman Najar Aaye Lyrics भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये लिरिक्स Bhakti Ke Rang Me Range Hanuman Najar Aaye Bhajan Lyrics
Lyrics Number 1
Bhakti Ke Rang Me Range Hanuman Najar Aaye Bhajan Lyrics in Hindi | भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये लिरिक्स
जब रोक लिया सब झगड़ा
चांदी को दाब पाताल गए
वहां अहिरावण को जा रगड़ा
पान फूल सब भक्षण कर गए
दसकंदर से किया झगड़ा
इतने काम सुधारे राम के
तब हनुमान भयो रंगला ।।
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आये,
चीर दिया सीना सियाराम नजर आए।।
सुग्रीव के संग वन में हनुमान जी मिले थे,
मित्रता के फूल मन मे यही से ही खिले थे,
बने पक्के यार दोनों दुनिया मे अमर पाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आए।।
लक्ष्मण को लगी शक्ति श्री राम जी घबराए,
और जा वेद सुषेण को लंका से उठा लाए,
वो पहाड़ उठा लाये महावीर यूँ कहलाये,
चिर दिया सीना सियाराम नजर आ।।
एक दिन माता सीता श्रृंगार कर रही थी,
मांग में वो अपने सिंदूर भर रही थी,
ये देख कर के हनुमत सिंदूर में नहाए,
चिर दिया सीना सियाराम नजर।।
Lyrics Number 2
Bhakti Ke Rang Me Range Hanuman Najar Aaye Bhajan Lyrics in Hindi | भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नज़र आये लिरिक्स
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आए
जब फाड़ दिया सीना श्रीराम नज़र आए
हनुमान ने बचपन में एक खेल दिखाया था
फल लाल समझ सूरज मुख गाल दबाया था
जब विनती करें शुर नर हैरान नज़र आए
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आए
जब फाड़ दिया सीना श्रीराम नज़र आए
सिंदूर से सीता की जब माँग भरी देखी
महिमा उस सिंदूर की जब बात सुनी सब की
सिंदूर लगा तन मे आलीशान में नज़र आऐ
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आए
जब फाड़ दिया सीना श्रीराम नज़र आए
ईक बार बने बंदर शिव शंकर के संग में
दशरथ के द्वारे पर नाचे अपने रंग में
श्री राम प्रभु उन पर बलिहार नज़र आए
भक्ति के रंगे रंग में हनुमान नज़र आए
जब फाड़ दिया सीना श्रीराम नज़र आए
जब लखन को शक्ति लगी
हनुमान दवा लाए बूटी ना पा कर के पर्वत ही उठा लाए हैं
प्राणों को बचाकर के ख़ुशहाल नज़र आए
भक्ति के रंगे रंग मे हनुमान है नज़र आए
जब फाड़ दिया सीना श्रीराम नज़र आए