Bahubali 2 all song lyrics in Hindi बाहुबली आल सांग lyrics इन हिंदी
Bahubali 2 all song lyrics in Hindi
List—
1. Jiyo re bahubali song lyrics in hindi जियो रे बाहुबली
2. Veeron ke veer aa lyrics in hindi वीरों के वीर आ
3. Bahubali 2 kanha soja zara lyrics सोजा ज़रा
4. Lyrics of jay jaykara in hindi जय जयकारा
5. Shivam lyrics bahubali 2 in hindi शिवम्
1. Jiyo re bahubali song lyrics in hindi जियो रे बाहुबली:
गली गली तेरी लौ जली
जियो रे बाहुबली
गली गली तेरी लौ जली
जियो रे बाहुबली
प्राणों से बडके हमको है
तू प्यारा
सब गायेंगे दोहोरायेंगे
अब तेरा जय जय कारा..
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
हाँ कैसी करुना है ये
ये कैसा नाता है
सांस ले एक तो दूसरा जि उठे
एक ही डोर में है जुड़े..
लहराके आंधी आंधी चली है
या कोई ज्वाला ज्वाला जली
चल दे तो डोले धारा ये
ऐसा वो बाहुबली है
काल से भी वो ना डरे
हाथों पे है शीश लिए
माँ जो कभी मंगले तो
मंगले तो वो पल में प्राण दे
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जगमग है तारे सा
जैसे पर्वत अविचल सा
जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
ऐसा वो ऐसा, जैसे पर्वत अविचल सा
गली गली तेरी लौ जली
जियो रे बाहुबली
प्राणों से बडके प्यारा तू
गली गली तेरी लौ जली
जियो रे बाहुबली
प्राणों से बडके प्यारा तू
सब गायेंगे दोहोरायेंगे
अब तेरा जय जय कारा..
2. Veeron ke veer aa lyrics in hindi वीरों के वीर आ
ना ना ना….
नाना…नाना…नाना…
ओ ओरे राजा
वीरों के वीर आ
ओ ओरे राजा
वीरों के वीर आ
नैनो से तूना दूर होना
मैं तो हूँ तेरी
फिर कैसी देरी
लेजा जहाँ तेरा ठिकाना
हाथ से येह हाथ जोड़ लो ना
है साथ दोनों को बेहेना
बस तेरी है देवसेना
ना ना ना…
नाना…नाना…नाना…
ना ना ना….
बाहें तेरी येह
जियूं मरू यहीं रहूँ मैं
उम्र भर
मैं भी ना जियूं
जियूं नहीं तुझे भूलकर
दिल से मिले दिल
लहेर लहेर ने यह कहा
सुनो जरा
मैन है सुना
है गीत गा रहा आसमान
है ख्वाब जैसा प्यार तेरा
हो ओ..
टूटे ना कभी
येह ख्वाब यारा
वंदिनी तेरी है देवसेना
ना ना ना ना…
नाना…नाना…नाना…
ओ ओरे राजा
ओ ओरे राजा
वीरों के वीर आ
नैनो से तूना दूर हो ना
मैं तो हूँ तेरी
फिर कैसी देरी
लेजा जहाँ तेरा ठिकाना
हाथ से येह हाथ जोड़ लो ना
है साथ दोनों को बेहेना
बस तेरी है देवसेना
ना ना ना ना…
नाना…नाना…नाना…
3. Bahubali 2 kanha soja zara lyrics सोजा ज़रा:
मोरे बंसी बजैया..आ आ..
नंदलाला कन्हैया
मोरे बंसी बजैया
नंदलाला कन्हैया
मोरे बंसी बजैया
नंदलाला कन्हैया
मोहे मोहे ऐसे नहीं छेड़ो सांवरे
सुनो सुनो मोसे नहीं खेलो दाँव रे
जाके यशोदा से केहदूंगी रे
कान्हा सोजा ज़रा
ओ कान्हा सोजा ज़रा
लुक छुपके तक यूँ ना मोहे
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
नैनो से ना छूना मोहे
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
गोपी ओ के पीछे फिरतु निसदिन पलछिन
थक गए पाओं तेरे
साँस ज़रा लेले रुक जा कान्हा थम जा
मान भी जा पगले
साँवरे बाँवरे
कल भी होंगी ये रंग रलियां
कल फिर आना ओ रे छलिया
डूबा ये दिन चल सो जा
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
सुनी जो तेरी मुरली चली रे चली रे चल दे
पिया मोरे ओ झुल्मी
गाउ तेरे ही गीत क्यूँ
ले मैं तेरी हो गयी
चढ़ गयी तेरी प्रीत रे
ओ ओ ओ मोहना क्या हुआ
क्यूँ मति मारी गयी मोरि जैसे
छोडो बैल के पग तुझे ऐसे
है ये सारा दोष मेरा
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
कान्हा सोजा ज़रा ओ कान्हा सोजा ज़रा
मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया
मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया
मदना मंसूदना मनोहरा मनमोहना
मदना मंसूदना मनोहरा मनमोहना
मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया
कान्हा…
मोरे बंसी बजैया नंदलाला कन्हैया
कान्हा…राधा के पिया कान्हा सोजा ज़रा
4. Lyrics of jay jaykara in hindi जय जयकारा:
क्या कभी अम्बर से
सूर्य बिछड़ता है
क्या कभी बिन बाती
दीपक जलता है
क्या कभी अम्बर से
सूर्य बिछड़ता है
क्या कभी बिन बाती
दीपक जलता है
कैसी है ये अनहोनी
हर आँख हुई नम
छोड़ गया जो तू
कैसे जियेंगे हम
तूही किनारा तूही सहारा
तू जग सारा, तू ही हमारा
सूरज तूही तारा
जय जयकारा, जय जयकारा
स्वामी देना साथ हमारा
जय जयकारा जय जयकारा
स्वामी देना साथ हमारा
जहाँ जहाँ तेरे पाऊँ पड़े
वो धरती अम्बर हो जाये
जाने ये कैसी माया
माया है तेरी
तू निर्बल चाबल है
स्वामी रखवाला हम सब का
उसको क्या डर है
जिसपे छाया तेरी
कण कण में है ख़ुशहाली
झूमे हैं डाली डाली
हम प्यासों पे जो रिमझिम बरसे
है बादल से
तूही वो अमृत की धरा
जय जयकारा, जय जयकारा
स्वामी देना साथ हमारा
जय जयकारा जय जयकारा
स्वामी देना साथ हमारा
5. Shivam lyrics bahubali 2 in hindi शिवम्:
बलिदानो….. बलिदानो….
आहूतीयो…आहूतीयो
से जन्मी, यह गाथा
बरसो से, चलती है
बदले की…. यह ज्वाला
या मृत्यु उस महा
समर की जननी है जिसका
वर्णन सृष्टी करती
क्या अंबार की नगरी
से वो रखवाला आया
जिसके पाओं चूमे धरती
बलिदानी, क्या नीयती
अछमे-में है सक्षम
नस नस में, जो खोले
वो लहू है शिवम, शिवम
Details of Bahubali 2 all song lyrics:
Movie: Baahubali 2
Director: S.S.Rajamouli
Producer: Shobu Yarlagadda, Prasad Devineni
Music Director: M.M. Keeravani
Lyricist: Manoj Muntashir
Starring: Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty, Tamannaah, Ramya Krishnan, Sathyaraj, Adivi Sesh, Nassar, Prabhakar
Release on:10th July, 2015