Chhai Kali Ghataye To Kya Lyrics | Chhai Kali Ghataye To Kya Jain Song Lyrics
Full Bhajan song Chhai Kali Ghataye To Kya Lyrics In Hindi छाई काली घटाएं तो क्या लिरिक्स इन हिंदी Chhai Kali Ghataye To Kya Jain Song Lyrics sung by Vaibhav Bagmar नाकोड़ा भैरव भक्ति गीत – छाई काली घटाएं तो क्या उसकी छत्री के नीचे हु में आगे आगे ये चलता मेरे भैरु बाबा के पीछे हु में उसने पकड़ा मेरा हाथ है भला डरने की क्या बात हैं.
Details Of Chhai Kali Ghataye To Kya Lyrics
Song: Chhai Kali Ghataye To Kya
Singer: Vaibhav Baghmar
Music: Indra Sharma
Album: Pukar
Direction: Rakesh Joshi
Chhai Kali Ghataye To Kya Lyrics In Hindi | छाई काली घटाएं तो क्या लिरिक्स
छाई काली घटाएं तो क्या, उसकी छत्री के नीचे हु में
आगे आगे ये चलता मेरे, भैरु बाबा के पीछे हु में
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, भला डरने की क्या बात हैं
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात हैं
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात हैं
उसके रहते कोई क्या करे, भला उसकी क्या औकात है॥
क्यों मैं भटकु यहां से वहां, उसके चरणों में सारा जहां
क्यों मैं भटकु यहां से वहां, उसके चरणों में सारा जहां
सारे मतलब के रिश्ते यहां, खुशियों का खजाना यहां
हरदम रहता मेरे साथ हैं, मुझको डरने की क्या बात है
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात है
इसकी महिमा का वर्णन करूं, मेरी वाणी में वो दम नहीं
इसकी महिमा का वर्णन करूं, मेरी वाणी में वो दम नहीं
जबसे इसका सहारा मिला, जब सताये कोई गम नहीं
इनका सर पे मेरे हाथ हैं, भला डरने की क्या बात है
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात है
जहां लगती आनंद की झड़ी, ऐसी महफ़िल सजाता हैं ये
जहां लगती आनंद की झड़ी, ऐसी महफ़िल सजाता हैं ये
हम क्यों ना दीवाने बने, ऐसे जलवे दिखाता हैं ये
हरदम कृपा की बरसात हैं, मुझको डरने की क्या बात है
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात है
उसके रहते कोई क्या करे, भला किसकी क्या औकात है
उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मुझको डरने की क्या बात है